Assam:चुनाव आयोग ने जारी किया असम परिसीमन प्रस्ताव; लोकसभा-विधानसभा सीट संख्या में कोई बदलाव नहीं – Ec Publishes Assam Delimitation Draft No Change In Number Of Lok Sabha Assembly Seats Updates
चुनाव आयोग
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
निर्वाचन आयोग ने असम के लिए परिसीमन मसौदा दस्तावेज जारी कर दिया है। मसौदे के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा सीट की संख्या 126 और लोकसभा सीट की संख्या 14 पर बरकरार रखने का प्रस्ताव दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने 11 जुलाई तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। आयोग की टीम अगले महीने राज्य का दौरा करेगी।
निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट को आठ से बढ़ाकर नौ और अनुसूचित जनजाति की सीट को 16 से बढ़ाकर 19 किया जाए। निर्वाचन आयोग के परिसीमन मसौदे में अनुसूचित जनजाति के लिए विधानसभा की 19 और दो संसदीय सीट तथा अनुसूचित जाति के लिए विधानसभा की नौ और एक संसदीय सीट आरक्षित करने का प्रस्ताव है।
मसौदे में क्या-क्या?
- वेस्ट कार्बी आंगलोंग के स्वायत्त जिलों में विधानसभा सीट की संख्या एक और बोडोलैंड स्वायत्त परिषद क्षेत्रों में तीन तक बढ़ाई जाए