Top News

Jagannath Rath Yatra:रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने 250 नारियलों से बनाए भगवान जगन्नाथ, देखें तस्वीर – Jagannath Rath Yatra: Sand Artist Sudarshan Patnaik Made Lord Jagannath With 250 Coconuts, See Photo

Jagannath Rath Yatra: Sand artist Sudarshan Patnaik made Lord Jagannath with 250 coconuts, see photo

Rath Yatra
– फोटो : Social Media

विस्तार

प्रसिद्ध रेत कलाकार (सैंड आर्टिस्ट) सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के शुभ आरंभ पर अपनी कलाकारी दिखाते हुए समुद्र तट पर जगन्नाथ भगवान की भव्य तस्वीरें बनाई है। सुदर्शन ने भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की छह फीट की रेत की मूर्ति और 250 नारियल के साथ तीन रथ भी बनाए हैं। उन्होंने अपनी इस कला में दसिया बाउरी की कहानी को दर्शाया है। 

दसिया बाउरी एक गैर ब्राह्मण महिला थी, जिसे श्री मंदिर में घुसने की इजाजत नहीं थी। लेकिन जब उन्होंने नारियर चढ़ाया तो महाप्रभु ने स्वीकार कर लिया। इस मूर्तिकला में करीब पांच टन बालू का इस्तेमाल किया गया है। इसे पूरा करने में उनके सैंड आर्ट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी मदद की। 

हर साल सुदर्शन, रथ यात्रा के दौरान अपनी मूर्तिकला का प्रदर्शन करते हैं। इससे पहले भुवनेश्वर के रेत कलाकार एल ईश्वर राव ने विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा से पहले कागज और अन्य सजावटी चीजों का इस्तेमाल कर पवित्र त्रिमूर्ति भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बालभद्र की रेत में इको फ्रेंडली मूर्ति बनाई थी।  





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button