Top News

West Bengal:बंगाल में जिलेटिन से भरी 17 पेटियां बरामद, एनआईए ने शुरू की जांच – 17 Boxes Filled With Gelatin Recovered In West Bengal, Nia Starts Investigation

17 boxes filled with gelatin recovered in West Bengal, NIA starts investigation

बरामद की गई जिलेटिन की छड़ें। (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुराई से भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। पुलिस ने एक कार से जिलेटिन की 17 पेटियां जब्त की हैं। इसमें 3700 जिलेटिन की छड़ें थीं। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।एनआईए ने मामली की जांच शुरू कर दी है जबकि पुलिस ने विस्फोट की साजिश की आशंका जताई है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि किसने ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को ईंट भट्ठे के पास छोड़ा। अभी तक गाड़ी के मालिक का पता नहीं लग पाया है। 

बीरभूम के आसपास के इलाकों में पत्थर खनन का काम होता है और उसके लिए विस्फोटक के इस्तेमाल होता है। सोमवार को मुराई के थाने के गुस्कीरा गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक लाल रंग की कार लावारिस हालत में है। जब इसकी जांच की गई तो कार के अंदर से भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें मिलीं।

गौरतलब है कि एनआईए पहले ही बीरभूम में विस्फोटक बरामदगी की घटना की जांच कर रही है। जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या इसका संबंध पिछली विस्फोटक बरामदगी से है या नहीं।एनआईए की टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या खनन के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाना था या इसका मकसद विस्फोट की साजिश थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button