Shot Put:तेजिंदर पाल तूर ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया, गोला फेंक में अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा – Athletics Tajinder Pal Toor Qualifies For World Championship Breaks His Asian Record In Shot Put
तेजिंदर पाल सिंह
– फोटो : twitter
विस्तार
भारत के शीर्ष गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने सोमवार को भुवनेश्वर में इतिहास रच दिया। उन्होंने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 21.77 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही तूर ने अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया।
पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे तूर का एशियाई रिकॉर्ड 21.49 मीटर का था जो उन्होंने 2021 में पटियाला में बनाया था। इस 28 साल के एथलीट ने कलिंग स्टेडियम में तीसरे थ्रो में 21.77 मीटर दूर गोला फेंका जो इस सत्र में विश्व में नौंवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग मानक 21.40 मीटर का है। वह एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं जिसका क्वालीफाइंग मानक 19 मीटर का है।