Gujarat:ईरान में पाकिस्तानी शख्स ने गुजराती जोड़े को बनाया बंधक, अमेरिका में अवैध रूप से घुसने से जुड़ा मामला – Police Says Gujarat Couple Planned To Enter Us Illegally Held Captive In Iran
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा के एक युवा जोड़े को एक पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बंधक बना लिया और उसने उनकी रिहाई के लिए पैसे की मांग की है। पुलिस ने इस मामले जानकारी दी और कहा कि गुजराती जोड़ा ने अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के लिए उससे संपर्क किया था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी ने बताया कि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से सभी विवरणों के साथ संपर्क करेगी। जोड़े की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के रूप में हुई है, वहीं अपराध शाखा इसकी पुष्टि भी करेगी।
पुलिस ने बताया कि जोड़े के परिवार ने कुछ कागजात कृष्णनगर पुलिस के साथ साझा किए हैं जिसके अनुसार पता चलता है कि दोनों अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क किया था जिसने उनके हवाई टिकट की व्यवस्था की। पुलिस ने कहा कि एजेंट की योजना के अनुसार, दंपति को ईरान के तेहरान में उतरना था और फिर निर्देश के अनुसार आगे बढ़ना था।