Entertainment
Allu Arjun:शाहरुख की फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन? इस दिन रिलीज होगा ‘जवान’ का टीजर – Allu Arjun Secretly Shot For Shah Rukh Khan Jawan Film Teaser Will Be Released On Eid As Per Media Reports
जवान
– फोटो : social media
विस्तार
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि अल्लू ने शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफर ठुकरा दिया है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर उनका नाम फिल्म जवान को लेकर सामने आ रहा है। खबर यह भी आ रही है कि अल्लू ने इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है , लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि अल्लू इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं।