Akashdeep Sabir:आकाशदीप साबिर ने फिल्म ‘पोस्टमैन’ के लिए कसी कमर, डाकिया की सच्ची कहानी पर होगी आधारित – Akashdeep Sabir Is All Set To Helm Feature Film Postman Based On The True Story Of Postman Umakant Mishra
आकाशदीप साबिर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक्टर-डायरेक्टर आकाशदीप साबिर जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम होगा ‘पोस्टमैन’। यह फिल्म पोस्टमैन उमाकांत मिश्रा की वास्तविक कहानी पर आधारित होगी। डाकिया उमाकांत मिश्रा पर कानपुर के जिला मुराद में राजेंद्र नगर डाकघर से 57 रुपये चोरी करने का आरोप लगाया गया था। मामला कोर्ट तक पहुंचा था और तीन सौ से अधिक तारीखों के बाद 2013 में उमाकांत मिश्रा निर्दोष साबित हुए। अब उन पर फिल्म बन रही है।
यह होगी फिल्म की कहानी
बता दें कि कानपुर में 57 रुपये के गबन के आरोप से पोस्टमैन उमाकांत मिश्रा को बाइज्जत बरी होने में करीब 29 साल का लंबा वक्त लगा। इतने वर्षों तक खिंचे इस मुकदमे में गवाह न होने पर आखिरकार कोर्ट को उन्हें बाइज्जत बरी करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुकदमे पर मिश्रा के करीब 17 हजार रुपये भी खर्च हो गए। इस फिल्म में मिश्रा के साथ हुए अन्याय को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।
आकाशदीप ने किए सवाल
इस मामले को लेकर आकाशदीप सवाल करते हैं कि ‘किसी को निर्दोष साबित होने में इतना लंबा वक्त लग रहा है। किसी व्यक्ति को सॉरी कहने में आप उससे दोहरे आजीवन कारावास की बराबर इंतजार करा रहे हैं। न्याय विभाग ने उनके साथ जो हैरान करने वाला अन्याय किया उसी पर फिल्म आधारित है।
ये सितारे आएंगे नजर!
आकाशदीप ने कहा, ‘जब से मैंने उनकी रिहाई की खबर देखी और उनकी कहानी पढ़ी तो मैं हैरान रह गया कि उन 29 वर्षों में क्या हुआ था? यह कहानी बताई जानी चाहिए। कानपुर के एक छोटे से गांव की सड़कों पर एक छोटी सी झोपड़ी में रहने वाले गरीब डाकिया को खोजने में मुझे तीन साल लग गए। एक गरीब और निर्दोष व्यक्ति को लड़ना पड़ता है तो क्या होता है, यह अविश्वसनीय है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय राज, दिव्या दत्ता और संजय मिश्रा इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।