Sports

World Chess Armageddon:16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जीता खिताब, पूर्व रैपिड चैंपियन को हराया – World Chess Armageddon: 16-year-old Indian Grandmaster D Gukesh Won The Title, Defeating Former Rapid Champion

World Chess Armageddon: 16-year-old Indian Grandmaster D Gukesh won the title, defeating former rapid champion

डी गुकेश
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन उज्बेकिस्तान के नोरिदबेक अब्दुसातरोव को फाइनल में हराकर विश्व शतरंज आर्मागेडन एशिया एवं ओसनिया स्पर्धा जीत ली। पहले गेम में मौका गंवाने के बाद गुकेश अगला गेम हार बैठे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अतिरिक्त अवसर का उपयोग किया और मैच में फिर से शुरुआत की।  गुकेश के लगातार हावी रहने के बाद ‘नए’ मैच का पहला गेम ड्रॉ रहा। उन्होंने चैंपियन बनने के लिए अगला गेम जीता। 

गुकेश और अब्दुसातरोव दोनों ने सितंबर में आर्मागेडन के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई है। सोलह वर्षीय गुकेश ने एक ऐसी प्रतियोगिता में जीत हासिल की जिसमें पूर्व विश्व क्लासिकल चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक, डेनियल दुबोव, यंगी यू (चीन), विदित गुजराती व कार्तिकेयन मुरली (दोनों भारत) और परम मघसूदलू (ईरान) शामिल थे। जीत के बाद गुकेश ने ट्वीट किया, रोमांचक स्पर्धा आर्मगेडन चैंपियनशिप सीरीज़ 2023-एशिया और ओशिनिया ग्रुप को जीतकर खुशी हुई। स्पर्धा को खेलने के तरीके से भरपूर नए अनुभवों का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button