Entertainment
Bigg Boss Ott 2:’भाईजान को डिस्प्रिन की जरूरत पड़ेगी’, एविक्ट हुए पुनीत कुमार ने सलमान खान के लिए कही यह बात – Bigg Boss Ott 2 Puneet Kumar Said Before Entering In The Show That He Will Caution Salman Khan To Have Disprin
पुनीत सुपरस्टार और सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का पहला ही दिन हंगामे से भरा रहा। जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो थे पुनीत कुमार जिन्हें लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार भी कहा जाता है। पुनीत को 12 घंटे के अंदर ही बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।