Entertainment

Bigg Boss Ott 2:बिग बॉस के घर में फलक नाज ने की भाई शीजान को लेकर बात, तुनिशा की मौत पर भी जताया अफसोस – Bigg Boss Ott 2 Falaq Naaz Talk About Sheezan Khan Actress Share Her Emotion On Tunisha Sharma Death Read

बिग बॉस ओटीटी 2 का शानदार आगाज हो चुका है। यह शो इस बार काफी मजेदार होने वाला है। शो में इस बार कुल 13 प्रतिभागी हैं। शो की पहली प्रतिभागी के रूप में सलमान खान ने फलक नाज का स्वागत किया। इस दौरान फलक काफी इमोशनल भी हुईं। घर में अपनी एंट्री से पहले उन्होंने भाईजान के साथ कुछ बातें भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने तुनिशा शर्मा और अपने भाई शीजान खान को लेकर कई सारी बातें भी साझा की है।



उन्होंने कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, लेकिन 24 दिसंबर ने उनसे उनकी यह पहचान छीन ली है। अब वो सिर्फ शीजान की बहन की तौर पर जानी जाने लगीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके लिए लोग भी बदल गए।’ उन्होंने तुनिशा शर्मा की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि वो वक्त ऐसा था, जिसमें उन्हें उस पल को महसूस करने का मौका तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे वक्त उनके लिए काफी बेरहम बन गया था।


तुनिशा के बारे में बात करते हुए फलक ने कहा- ‘जो जिंदगी गई उसके लिए हम आज भी महसूस करते हैं, मैं और मेरी मॉम रोते हैं, उसे मैं कहूंगी कि वो बदकिस्मती थी कि उस लॉस को हमें फील करने का मौका भी नहीं दिया गया. वो बहुत डिफिकल्ट सिचुएशन थी, लेकिन अब हम हील कर रहे हैं।’


उनकी यह बात सुनकर जूरी पैनल में बैठीं पूजा भट्ट इमोशनल हो गई और उन्होंने इस दौरान फलक को एप्रिशिएट भी किया। उन्होंने कहा, ‘आपका इंटरव्यू मैंने देखा था जब ये घटना घटी थी। मैं आपको सेल्यूट करती हूं कि आपने जैसे अपने भाई को डिफेंड किया वो कमाल था।’ बिग बॉस में एंट्री को लेकर फलक ने कहा कि वह घर में जाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।

 


उन्होंने यह भी कहा कि, जब बात घर में काम करने की आएगी तो वे साफ-सफाई या दूसरे काम को चुनेंगी, लेकिन खाना बनाना नहीं चाहेंगी। उन्होंने बताया कि इसके पीछे की वजह यह है कि वह खाना बहुत अच्छा बनाती हैं। जनता ने फलक को 9वें रैंक पर रखा था, इसी के साथ ही रैंक के बेस पर उन्हें 30 हजार करेंसी मिली थी, लेकिन जूरी ने उनकी रैंकिग को बदलना बेहतर समझा।  इसी के साथ ही जूरी संदीप ने इस दौरान उनका रैंक बदल कर उन्हें नंबर चार पर रख दिया और इसी के साथ ही उनके पास बिग बॉस में खर्च करने के लिए 1 लाख 5 हजार करेंसी दी गई।

 यह भी पढ़ें- Fake PR Stories: मुंबई में अब शुरू हुआ ‘खबरों’ का जामताड़ा, फर्जी ईमेल आईडी बनाकर मशहूर शख्सियतों पर निशाना

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button