Football:ब्राजील की फुटबॉल टीम ने पहली बार काले कपड़ों में खेला मैच, गिनी को 4-1 से हराया – Brazil Football Team Wore Black Shirts For The First Time Beat Guinea
ब्राजील फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ब्राजील की फुटबॉल टीम ने पहली बार काले कपड़े पहनकर मैच खेला। टीम ने अपने नस्लवाद विरोधी अभियान और साथी खिलाड़ी विनिसियस जूनियर के समर्थन में काले कपड़े पहनकर फुटबॉल मैच खेलने का फैसला किया था। जूनियर कई मौकों पर नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार बने हैं। टीम पहले हाफ में काले कपड़ों में खेली फिर दूसरे हाफ में पीले कपड़ों में मैच खेला।
ब्राजील ने दोस्ताना मुकाबले में गिनी को 4-1 से हरा दिया। ब्राजील के लिए जोलिंटन (27वें मिनट), रोड्रइगो गोस (30वें मिनट), एडर मिलिटाओ (47वें मिनट) और विनिसियज जूनियर (88वें मिनट, पेनाल्टी) ने गोल किए। वहीं, गिनी के लिए एकमात्र गोल सरोह गरेसी ने 36वें मिनट में किया। ब्राजील की टीम के अनुसार, खिलाड़ी काले कपड़ों में पहले हाफ में खेले, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने पीले कपड़ों में शेष मैच खेला।