कर्नाटक:गृह ज्योति योजना के लिए पहले दिन 55 हजार लोगों ने किया पंजीकरण; 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी सरकार – 55 Thousand People Registered For Griha Jyoti Yojana In Karnataka On The First Day
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक में सरकार बनाने के बाद से सिद्दारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अपनी पांच गारंटियों को पूरा करने में लगी है। हाल ही में सिद्धारमैया सरकार ने शक्ति योजना का शुभारंभ भी कर दिया है। वहीं, गृह ज्योति योजना को लेकर भी रविवार से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के पंजीकरण के बारे में सरकार ने एक बयान भी जारी किया है। इसके मुताबिक, ‘गृह ज्योति’ योजना का लाभ लेने के लिए पहले ही दिन 55,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण किया है।
गृह ज्योति योजना के लिए शुरू हुआ पंजीकरण
राज्य के ऊर्जा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पूरे राज्य में रविवार को इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई। पंजीकरण कराने के लिए सेवा सिंधु सरकारी पोर्टल पर एक विशेष पेज बनाया गया है। योजना का पंजीकरण सेवा सिंधु पोर्टल पर एक विशेष कस्टम-मेड पेज https://sevasindhugs.karnataka.gov.in के तहत किया जाता है। विभाग ने बताया कि ई-गवर्नेंस विभाग ने पंजीकरण प्रक्रिया को बहुत सरल बना दिया है। विभाग ने बताया है कि उपभोक्ता को विशेष कस्टम-मेड पेज पर जाना होगा। वहां उन्हें बिजली बिल की ग्राहक आईडी, अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
बिजली विभाग ने बताया है कि इस योजना के लिए राज्य भर में ‘कर्नाटक वन’, ‘ग्राम वन’ और ‘बेंगलुरु वन’ केंद्रों पर एक साथ पंजीकरण शुरू किया गया है। इस योजना के लिए पंजीकरण कराने के लिए उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। रविवार होने के बावजूद, इस्कॉम के अधिकारी फील्ड में मौजूद थे और पंजीकरण प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे।