G20 :टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक गोवा में आज से, पेश किया जाएगा विकास का रोडमैप – G20 Tourism Working Group Meeeting To Begin In Goa On June 19
जी-20 लोगो पर विवाद
– फोटो : Twitter@ Narendra Modi
जी20 पर्यटन कार्य समूह की अंतिम और चौथी बैठक सोमवार से गोवा में शुरू होगी। इसके बाद में पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक होगी।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यटन कार्य समूह की बैठक के पहले दिन क्रूज पर्यटन को टिकाऊ और जिम्मेदार बनाने पर एक साइड इवेंट भी आयोजित किया जाएगा। के द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव वी विद्यावती ने कहा कि कार्य समूह चार दिवसीय बैठक के दौरान सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए एक वाहन के रूप में पर्यटन के लिए गोवा रोडमैप पारित करेगा। अधिकारी ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन कार्य समूह के दो प्रमुख डिलिवरेबल्स को अंतिम रूप देने में सकारात्मक प्रगति की है। उन्होंने कहा कि कार्य समूह की तीन बैठकें पहले ही हो चुकी हैं।
इन क्षेत्रों में काम कर रहा भारत
विद्यावती ने कहा, भारत के जी20 टूरिज्म ट्रैक के तहत टूरिज्म वर्किंग ग्रुप ग्रीन टूरिज्म, डिजिटलाइजेशन, स्किल्स, टूरिज्म एमएसएमई और डेस्टिनेशन मैनेजमेंट के पांच इंटरकनेक्टेड प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्रूज पर्यटन और पर्यटन में प्लास्टिक की सर्कुलर अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।