Top News
Gujarat:हाईटेक होगी रथयात्रा की सुरक्षा, पहली बार 3d मैपिंग तकनीक और ड्रोनरोधी प्रणाली से होगी निगरानी – Gujarat For The First Time Rath Yatra Will Be Protected By 3d Mapping Technology And Anti-drone System
गुजरात रथयात्रा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में पहली बार 3डी मैपिंग तकनीक और ड्रोनरोधी प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि रथयात्रा का आयोजन 20 जून को किया जाएगा। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त प्रेम वीर सिंह ने कहा कि रथयात्रा में अनधिकृत मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को गिराने के लिए मार्ग में भारी संख्या में कर्मियों तैनात किया जाएगा और ड्रोनरोधी तकनीक का उपयोग किया जाएगा।