Entertainment

Srk:शाहरुख ने फादर्स डे पर लुटाया बेटी सुहाना खान पर प्यार, ‘द आर्चीज’ का टीजर साझा कर लिख दी यह बात – Srk Shahrukh Shares Teaser Of The Archies On Fathers Day Wishes Daughter Suhana Khan For Her Debut Film

SRK Shahrukh shares teaser of The Archies on Fathers Day wishes daughter Suhana Khan for her debut film

शाहरुख खान-सुहाना खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ इन दिनों जबर्दस्त सुर्खियों में है। इस ओटीटी फिल्म से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर जैसे स्टारकिड अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद मूवी का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। वहीं, फादर्स डे के मौके पर रिलीज हुए इस टीजर को देखकर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी अपनी बेटी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। 

‘द आर्चीज’ का टीजर जारी

ब्राजील में आयोजित नेटफ्लिक्स टुडुम इवेंट में ‘द आर्चीज’ का टीजर जारी किया गया। इस फेस्टिवल में स्टारकिड्स भी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। टीजर से साफ हो रहा है कि इसकी कहानी 60 के दशक के इर्द-गिर्द बुनी गई है। मूवी में नजर आ रहा स्टारकिड्स का लुक भी दर्शकों को काफी फैशनेट कर रहा है। वहीं, टीजर को देखकर शाहरुख खान भी ट्वीट कर अपनी बेटी को शुभकामनाएं देते नजर आए हैं। 

Adipurush: काठमांडू में बैन हुई प्रभास की ‘आदिपुरुष’, माता सीता के जन्मस्थल को लेकर हुआ विवाद

शाहरुख ने दी बेटी सुहाना को बधाई

बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म का टीजर ट्विटर पर साझा करते हुए किंग खान ने लिखा है, ‘फादर्स डे पर, मेरी बच्ची को ढेरों शुभकामनाएं…सभी बच्चे और टाइगर बेबी को द आर्चीज के लिए बधाई।’ शाहरुख खान का यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा है, ‘हैप्पी फादर्स डे शाहरुख सर। अपने बच्चों के लिए दुनिया में सबसे अच्छे पिता होने और उन्हें सारा प्यार देने और उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद। आप न केवल सबसे बड़े मेगास्टार हैं बल्कि अपने बच्चे के जीवन के सबसे बड़े सुपर हीरो भी हैं। लव यू गॉड एसआरके।’

HDDCS: सलमान-ऐश्वर्या की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के 24 वर्ष पूरे, भंसाली प्रोडक्शंस ने साझा किया खास पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

अब फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार 

‘द आर्चीज’ एक लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म है, जो इसी नाम की लोकप्रिय अमेरिकी कॉमिक्स के पात्रों पर आधारित है। वहीं, जोया अख्तर ने भी फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्या आप समय में वापस जाने के लिए तैयार हैं? आर्चीज में आपका स्वागत है।’ ‘द आर्चीज’ का टीजर पॉप कल्चर की याद दिलाता है। वहीं, इसकी रिलीज डेट का खुलासा होना अब भी बाकी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button