Prabhas:’आदिपुरुष’ की हो रही आलोचना के बीच छुट्टी पर निकले प्रभास, अमेरिका में इतने दिन तक मनाएंगे वैकेशन – Prabhas Off To United States Of America For Vacation Amid Criticism On Adipurush
एक सूत्र ने इस बारे में ईटी टाइम्स से कहा, ”प्रभास एक सप्ताह की छुट्टी पर हैं और अगले सप्ताह भारत लौटेंगे। वह इटली में थे जब उनकी आखिरी फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज हुई थी और अब उन्होंने अमेरिका में एक अच्छी छुट्टी बिताने का फैसला किया है।” सूत्र ने आगे कहा, “सलार की डबिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। एक बार जब प्रभास भारत लौट आएंगे तो वह भी डबिंग प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे।”