Top News

Biparjoy:pm मोदी बोले- तबाही से तेजी से उभरेंगे कच्छ के लोग, उदाहरण बन रही भारत की आपदा प्रबंधन की ताकत – Cyclone Biparjoy Pm Says Kutch People Rapidly Emerge From Devastation Hails Strength Disaster Management

Cyclone Biparjoy PM says Kutch people rapidly emerge from devastation hails strength disaster management

नरेंद्र मोदी, बिपरजॉय चक्रवात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि कच्छ के लोग चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से हुई तबाही से तेजी से बाहर निकलेंगे। उन्होंने भारत की आपदा प्रबंधन की ताकत की भी सराहना की। चक्रवात ने गुरुवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर जखाऊ के पास दस्तक दी, जिससे कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए और घरों को नुकसान पहुंचा।

चक्रवात ने गुजरात के आठ तटीय जिलों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। हालांकि, राज्य में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मोदी ने अपने रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ में कहा, चाहे वह सबसे बड़ा लक्ष्य हो, सबसे कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों की सामूहिक शक्ति हर चुनौती का समाधान प्रदान करती है।

उन्होंने कहा, ‘अभी दो-तीन दिन पहले हमने देखा कि देश के पश्चिमी हिस्से में कितना बड़ा चक्रवात आया… तेज हवाएं, भारी बारिश। चक्रवात बिपरजॉय ने कच्छ में काफी तबाही मचाई। लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ इस तरह के खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह भी उतना ही अभूतपूर्व है।’ उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बाद कच्छ के लोग अपना नया साल आषाढ़ी बीज मनाने जा रहे हैं। यह भी एक संयोग है कि आषाढ़ी बीज को कच्छ में बारिश की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button