Top News

Manipur Violence:नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा, भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़, पुलिस थानों पर बरसाईं गोलियां – Manipur Violence Mobs Vandalise Bjp Offices Attack Police Armoury Many Injured

manipur violence mobs vandalise bjp offices attack police armoury many injured

मणिपुर
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। खबर आई है कि मणिपुर के बिष्णुपुर और चूराचांदपुर जिले में अत्याधुनिक हथियारों ने बीती रात जमकर गोलीबारी की गई। लांगोल इलाके में एक घर में भी उग्रवादियों ने आग लगा दी। पूरे राज्य के अलग-अलग इलाकों से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं। हालात को देखते हुए सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से इंफाल ईस्ट जिले में फ्लैग मार्च निकाला। 

भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़

मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास को गुस्साई भीड़ द्वारा आग के हवाले करने के एक दिन बाद मणिपुर में भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई। गुस्साई भीड़ ने इंफाल में स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ए शारदा देवी के आवास पर हमला किया। हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया। सिंगजमई और तोंगजु, इंफाल ईस्ट में भी स्थित भाजपा कार्यालयों को भीड़ ने निशाना बनाया और तोड़फोड़ की। 

ये भी पढ़ें- Manipur: मणिपुर में लोग बोले- व्यापार और पढ़ाई-लिखाई सब हो रही चौपट, भीड़ नाका लगा जांच रही पहचान पत्र!





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button