Top News

Bjp का मेगा प्लान :नड्डा ने सांसदों के लिए तैयार किया कैलेंडर, फॉर्म भेजकर इन सवालों का जवाब भी मांगा – Bjp’s Mega Plan: Jp Nadda Prepared Calendar For Mps, Sent Form And Asked For Answers To These Questions

BJP's mega plan: JP Nadda prepared calendar for MPs, sent form and asked for answers to these questions

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कसना शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभी से जीत की रणनीति पर काम  शुरू कर दिया है। नड्डा ने सभी भाजपा सांसदों को तीन फॉर्म भेजा है। इसे भरकर18 जून तक सांसदों को भाजपा के संसदीय कार्यालय भेजना है। 

 इसके साथ ही नड्डा ने छह बिंदुओं में प्लानिंग के नोट्स भी सांसदों को भेजे हैं। इसमें उन्हें बताया गया है कि इस महीने के आखिरी तक सांसदों को क्या-क्या और कैसे करना है? आइए समझते हैं लोकसभा चुनाव को लेकर कैसी तैयारी कर रही है भाजपा? सांसदों को भेजे गए फॉर्म में क्या-क्या पूछा गया हैं? नड्डा ने सांसदों को क्या मंत्र दिया है?  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button