Sports

Diamond League:लुसान डायमंड लीग में उतर सकते हैं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, आयोजकों ने किया दावा – Diamond League Olympic Champion Neeraj Chopra Can Enter The Lausanne Diamond League The Organizers Claimed

Diamond League Olympic champion Neeraj Chopra can enter the Lausanne Diamond League the organizers claimed

नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मांसपेशियों में खिचाव के बाद पुर्नवास के दौर से गुजर रहे नीरज चोपड़ा के 30 जून को होने वाली लुसान (स्विटजरलैंड) डायमंड लीग में खेलने की संभावना है। नीरज ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आयोजकों का दावा है कि विश्व नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर लीग में उतरेगा।

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में भी खेलना है

लीग की आधिकारिक वेबसाइट का कहना है कि माह के अंत में होने वाली लीग में भारतीय जेवेलिन थ्रोअर खेलते हुए नजर आएंगे। इस मीट में नीरज को टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे और यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वीबर चुनौती देंगे। नीरज चोट के चलते फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स (4 जून) और पावो नूरमी गेम्स (13 जून) से नाम वापस ले चुके हैं। उन्हें 27 जून को गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा (चेक रिपब्लिक) में भी खेलना है, लेकिन नीरज की ओर से इसमें भी खेलने की आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

दोहा डायमंडल लीग में जीता था स्वर्ण

नीरज भुवनेश्वर (उड़ीसा) में चल रही अंतरराज्यीय एथलेटिक मीट में भी नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मई को दोहा में हुई डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था। इसके बाद ही वह अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए। 19 से 27 अगस्त को बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व चैंपियनशिप खेली जानी है। यहां नीरज स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगे। इसके बाद डायमंड लीग फाइनल्स और एशियाई खेलों में भी उन्हें भाग लेना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button