Top News

India-vietnam:वियतनाम के रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे भारत, राजनाथ सिंह के साथ करेंगे बैठक – Vietnam Defence Minister Phan Van Giang India Visit Focus On Boosting Bilateral Defence Ties News Updates

Vietnam defence minister Phan Van Giang India Visit focus on boosting bilateral defence ties news updates

Phan Van Giang-Rajnath Singh
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूती देने और दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते दखल की स्थितियों की समीक्षा करने के उद्देश्यों से वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान जियांग रविवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेगे। वे सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे।

दोनों पक्ष आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। जनरल जियांग का आगरा का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। वियतनाम, आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई देशों का संगठन) का एक महत्वपूर्ण देश है। इसका दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद है। दक्षिण चीन सागर के वियतनामी जलक्षेत्र में भारत की तेल खोज परियोजनाएं हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत और वियतनाम अपने समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ा रहे हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button