Top News

Bengal:भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला; ममता से मिलने पहुंचे अभिषेक – West Bengal Panchayat Poll Updates: Clash Between Bjp And Tmc Workers During Scrutiny Of Nomination Papers

West Bengal Panchayat Poll Updates: Clash between BJP and TMC workers during  scrutiny of nomination papers

West Bengal Panchayat Election
– फोटो : Social Media

विस्तार

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले शनिवार को भी कई जगह से हिंसा और मारपीट का मामला समाने आया है। कूचबिहार में फिर से हिंसा शुरू हो गई है। कूचबिहार के दिनहाटा के साहेबगंज में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर तीर से हमला हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिनहाटा के ब्लॉक 2 स्थित साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्र की जांच चल रही थी। भाजपा का आरोप है तृणमूल के विधायकों के समर्थकों ने हमला कर दिया। खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार से भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक मौके पर पहुंचे। निशीथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल की शरण में आए बदमाशों ने उनके काफिले को निशाना बनाया। भाजपा का आरोप है कि काफिले पर बम भी फेंके गए। निशीथ प्रमाणिक ने कहा, यह बंगाल के लिए एक डरावनी स्थिति है। मेरे काफिले पर तीर चलाए गए हैं। दूसरी ओर तृणमूल ने केंद्रीय मंत्री के सभी आरोपों को झूठा बताया।

राज्यपाल से मिले सुकांत मजूमदार, चुनाव आयुक्त तलब

इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राजभवन से ही केंद्रीय मंत्री से बात की और पूरी स्थिति की जानकारी ली। राज्यपाल से मुलाकात के बाद सुकांत ने कहा, पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर अशांति के पीछे सत्ताधारी पार्टी का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। इस बीच, जानकारी मिली है केंद्रीय वाहिनी की तैनाती को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को तलब किया है। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button