Entertainment
Bigg Boss Ott 2:कौन हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रतिभागी जाद हदीद? गुड लुक्स में भाईजान को भी देते हैं टक्कर – Bigg Boss Ott 2 Know About Salman Khan Show Contestant Jad Hadid Here In Details
बिग बॉस सीजन 16 के प्रतियोगी अब्दु रोजिक की तरह जाद भी एक अलग संस्कृति आते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय रंग में कैसे ढलते हैं और अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए कैसे दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगा। पहले सीजन 1 वूट पर दिखाया गया था। इस शो को होस्ट सलमान खान कर रहे हैं।