Entertainment

Bigg Boss Ott 2:कौन हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रतिभागी जाद हदीद? गुड लुक्स में भाईजान को भी देते हैं टक्कर – Bigg Boss Ott 2 Know About Salman Khan Show Contestant Jad Hadid Here In Details

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ ओटीटी के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। शो में प्रथम प्रतिभागी के रूप में फलक नाज की एंट्री हो गई है। शो में इस बार 13 प्रतिभागी होंगे। इसमें लेबनानी मॉडल जाद हदीद का नाम शामिल है। शो में हिस्सा लेने के लिए लेबनानी मॉडल बेरूत से भारत आ गए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं जाद हदीद… 



जाद मिडिल ईस्ट के हाईएस्ट पेड मॉडल के रूप में जाने जाते हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिटनेस मॉडल रमोना खलील से शादी की है। सलमान खान के शो में कदम रखने से इससे पहले जाद ‘आउट लाउड’ शो का भी हिस्सा रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो वह बॉलीवुड में कदम रखने के बारे में भी सोच रहे हैं।


बिग बॉस सीजन 16 के प्रतियोगी अब्दु रोजिक की तरह जाद भी एक अलग संस्कृति आते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय रंग में कैसे ढलते हैं और अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए कैसे दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।

 


बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगा। पहले सीजन 1 वूट पर दिखाया गया था। इस शो को होस्ट सलमान खान कर रहे हैं। 


जाद हदीद के अलावा शो में आलिया सिद्दीकी, सिमा तपारिया, फलक नाज, जिया शंकर, मनीषा रानी, पुनीत और पलक पुर्सवानी भी प्रतियोगी के रूप में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Akanksha Puri: जानें कौन हैं आकांक्षा पुरी? इंदौर की गलियों से निकलकर ‘बिग बॉस’ के घर तक का सफर रहा शानदार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button