Mumbai:30 साल से पुलिस को चकमा दे रहे हत्यारे ने शराब के नशे में खोल दिए सारे राज; पढ़िए कैसे हुआ खुलासा – Killer Of Double Murder Dodging Police From Last 30 Years Revealed All Secrets After Alcohal
मुंबई पुलिस (फाइल)
– फोटो : Social Media
विस्तार
वैसे तो शराब के सिर्फ नुकसान ही नुकसान हैं, लेकिन शराब के नुकसान का एक अनोखा मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, जिससे पुलिस को फायदा हो गया। दरअसल, पिछले तीस सालों से फरार दोहरे हत्या के एक आरोपी ने खुद ही पुलिस के सामने शुक्रवार को अपना भेद खोल दिया।
पहले पढ़िए, क्या हुआ था 30 साल पहले
कहानी 30 साल पुरानी सन् 1993 की है। आरोपी अविनाश पवार (49) उस वक्त 19 साल का था। अविनाश की बेकरी के बगल में एक बुजुर्ग दंपती का घर था। एक दिन आरोपी ने दो लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग के घर को लूटने की योजना बनाई। रात में तीनों चोरी करने घर में घुसे लेकिन इस दौरान बुजुर्ग दंपती ने उन्हें देख लिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच छीना-झपटी शुरू हो गई। इस वजह से अविनाश ने दोनों बुजुर्ग को चाकू मार दिया, जिससे बुजुर्ग दंपती धनराज थकारसी कुरवा (55) और उनकी पत्नी धनलक्ष्मी (50) की मौत हो गई। यह देख तीनों घबरा गए और वहां से भाग गए। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन अविनाश पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया।
ऐसे पकड़ाया आरोपी
डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि आरोपी 1993 से फरार था। अब उसे लगने लगा था कि वह अब पकड़ा नहीं जाएगा। इसलिए अतिआत्मविश्वास और शराब के नशे में उसने पूरी कहानी एक आदमी को बता दी। उस व्यक्ति ने मुंबई क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को यह जानकारी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने विख्रोली से पवार को गिरफ्तार कर लिया।