Uefa Nations League:क्रोएशिया और स्पेन ने फाइनल में बनाई जगह, नीदरलैंड के बाद यूरो चैंपियन इटली भी बाहर – Uefa Nations League Croatia And Spain Make It To The Finals Euro Champion Italy Also Out After Netherlands
क्रोएशिया और स्पेन में होगा फाइनल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्पेन ने यूईएफए नेशंस लीग (UEFA Nations League) के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने गुरुवार रात सेमीफाइनल में मजबूत इटली को बाहर कर दिया। इटली की टीम फिलहाल यूरो कप चैंपियन है, लेकिन उसे अब नेशंस लीग जीतने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। स्पेन ने उसे रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। खिताबी मैच में स्पेन का सामना क्रोएशिया से होगा।
स्पेन और इटली के बीच मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। 11 मिनट में दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर दिए। मैच का पहला गोल तीसरे मिनट में स्पेन के येरेमी पिनो ने किया। उनके बाद 11वें मिनट में इटली के सिरो इमोबिले ने पेनल्टी को गोल में बदल दिया। इसके बाद मुकाबला 87वें मिनट तक बराबरी पर रहा। निर्धारित 90 मिनट पूरे होने से पहले स्पेन के जोसेलु ने कमाल कर दिया। उन्होंने 88वें मिनट में गोल दागकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
रोमांचक होता है स्पेन और इटली का मैच
स्पेन और इटली के बीच नॉकआउट मैच हमेशा जोरदार होता है। 2012 यूरो कप के फाइनल में स्पेन ने इटली को 4-0 से हराकर खिताब पर किया था। वहीं, 2021 में नेशंस लीग के सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी। वहीं, इटली की बात करें तो उसने यूरो 2020 के सेमीफाइनल में स्पेन को हराया था। उसके बाद फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
क्रोएशिया भी खिताब के करीब
दूसरी ओर, क्रोएशिया की बात करें तो उसने एक्स्ट्रा टाइम तक चले मुकाबले में नीदरलैंड को 4-2 से हरा दिया। कोच जलाटको डालिच के नेतृत्व में क्रोएशियाई टीम पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।