Entertainment
Karan Vohra:’इमली’ एक्टर करण बने जुड़वा बच्चों के पिता, पत्नी बेला वोहरा ने दिया बेटों को जन्म – Imlie Fame Karan Vohra Blessed With Twins Wife Bella Vohra Gave Birth Two Sons Shared The News On Social Medi
करण वोहरा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीवी जगत के जाने माने कलाकार करण वोहरा इन दिनों अपने शो ‘इमली’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। अभिनेता ने इंडस्ट्री में काफी कम शोज में ही काम किया है, इसके बावजूद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। अब करण के घर खुशियों की सौगात आई है। हाल ही में, एक्टर जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं। अपने इस नए सफर को लेकर अभिनेता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।