ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा के करियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं। 28 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही प्रियंका की हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वहीं, प्रियंका अपने कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में चल रही हैं। अब प्रियंका ने परिवार और वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता देने पर कुछ खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते हैं।
हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ को बैलेंस करने के अपने कुछ अनुभवों का खुलासा करते हुए बताया कि जब से उनकी बेटी मालती चोपड़ा-जोनस का जन्म हुआ है, तब से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। प्रियंका ने काम और जीवन को संतुलित करने के बारे में भी बात की है।
प्रियंका ने कहा, ‘अपने साथी और अपने परिवार के साथ संतुलन की भावना का होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि बाकी की बुरी भावनाओं को दूर किया जा सके। मैं अपने पति पर निर्भर थी, और जब मैं सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो निक मेरे पास आए थे, लेकिन काम-जीवन संतुलन सच में बहुत महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने कहा, ‘यह मेरा करियर है और यही मैं जीने के लिए करती हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देने के लिए समय निकालने में खुद का तैयार होना भी काफी महत्वपूर्ण है।” प्रियंका ने पहले यह भी कहा था कि वह एक बड़ी हसलर हुआ करती थी, जो हर समय काम करती थी और मुश्किल से अपने लिए समय निकाल पाती थी।’
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में ‘सिटाडेल 2’, ‘हेड्स ऑफ स्टेट’, और हिंदी फीचर ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, अगर प्रियंका रिची के साथ हाथ मिलाती हैं तो एक और प्रोजेक्ट उनके खाते में जुड़ जाएगा।