Top News

Gujarat:जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने के नोटिस पर बवाल, भीड़ के पथराव में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल – Gujarat Junagarh Anti Encroachment Drive Against Mosque Mob Stone Pelting Injured Policemen

gujarat junagarh anti encroachment drive against mosque mob stone pelting injured policemen

पुलिस पर पथराव करती भीड़
– फोटो : ANI

विस्तार

गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह को हटाने के नोटिस पर बवाल हो गया है। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि पथराव के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से दंगाईयों की पहचान की जा रही है। 

क्या है मामला

जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि जूनागढ़ में मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह है। जूनागढ़ नगर पालिका द्वारा दरगाह को नोटिस दिया गया और पांच दिन में दरगाह की वैधता को लेकर कागजात जमा करने का निर्देश दिया। शुक्रवार रात करीब 500-600 लोगों की भीड़ दरगाह के पास जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से सड़क जाम ना करने की अपील की लेकिन रात सवा दस बजे के करीब गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। 

ये भी पढ़ें- Sirohi: मंडार पुलिस की नाकाबंदी आसानी से पार कर गया शराब से भरा ट्रेलर, गुजरात पुलिस ने पकड़ा, सुरक्षा पर सवाल





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button