अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर तो Un में योग:पीएम मोदी अपने Us दौरे पर कब, क्या करेंगे? जाने पूरा शेड्यूल – From Yoga To Bilaterals: Pm Modi’s Packed Schedule During Us Visit
पीएम मोदी का अमेरिका-मिस्र दौरा।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरा पर जाने वाले हैं। उनकी ये यात्रा दोनों देशों के लिए ही काफी अहम मानी जा रही है। जैसा की खुद अमेरिका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि पीएम मोदी से हर कोई मिलना चाहता है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि पीएम काफी व्यस्त रहने वाले हैं। उन्हें सांस लेने की भी फुरसत नहीं होगी। वह कम से कम एक दर्जन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे। गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे।
आइये एक नजर अमेरिका में होने वाले कार्यक्रमों पर डालते हैं, जिनका हिस्सा पीएम मोदी बनेंगे।
तोपों की सलामी
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन उनके व्हाइट हाउस आगमन पर 21 तोपों की सलामी देंगे। ऐसा सम्मान पीएम मोदी को पहली बार दिया जाएगा। मोदी की ये पहली राजकीय यात्रा है।
21 जून
पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। यहां एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों के एक समूह द्वारा उनका स्वागत किए जाने की उम्मीद है। बाद में, वह संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। ये कार्यक्रम भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे दुनिया को भारतीय परंपराओं को लेकर एक संदेश जाएगा।