Entertainment

Bollywood:इन सितारों ने शूटिंग सेट पर को-स्टार्स संग ले लिया पंगा, किसी ने दबाया गला, तो किसी ने खींचे बाल – These Stars Clashed With Co-stars On The Set From Raveena Karisma To Anil Kapoor Sunny Deol

बॉलीवुड गलियारे की चकाचौंध बाहरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। सेलेब्स की फिल्में, लाइफस्टाइल, फैशन, बंगला और सबकुछ फैंस को काफी फैशनेट करता है। हालांकि, बी-टाउन में जितनी रंगीनियां हैं, उतने ही अंदरूनी विवाद भी व्याप्त हैं। फिल्मों में एक-दूजे के साथ जोड़ी जमाने वाले ये सेलेब्स अपनी बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीतते नजर आते हैं। लेकिन, आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्दे पर तो एक फ्रेम में बेहद अच्छे लगे मगर शूटिंग सेट पर इनके बीच जबर्दस्त अनबन देखने को मिली। इन स्टार्स के बीच न सिर्फ जुबानी जंग छिड़ी बल्कि किसी ने किसी का गला दबा दिया, तो कोई दूसरे का बाल खींचकर अपना गुस्सा जाहिर करता नजर आया। ये नामचीन हस्तियां कौन सी हैं, आइए जान लेते हैं-



रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और अनिल कपूर के बीच फिल्म ‘जोशीले’ से मनमुटाव शुरू हुआ था। वहीं, इसका बदला सनी ने मूवी ‘राम अवतार’ के सेट पर लिया। खबरों के अनुसार, एक सीन में सनी को सिर्फ अनिल की गर्दन पर हाथ रखकर शॉट देना था, लेकिन उन्होंने अनिल का गला इतनी जोर से दबाया कि उनकी हालत खराब हो गई। डायरेक्टर के जरिए कट बोलने के बाद भी सनी के जरिए अनिल की गर्दन न छोड़े जाने की रिपोर्ट है। 


बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और अमृता राव ने साथ में एक ही फिल्म की थी। हालांकि, सेट पर दोनों के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिला था। जानकारी के मुताबिक, अमृता ने ईशा को शूटिंग के वक्त कुछ ऐसी बातें कह दी थीं, जिन्हें वह बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं। इसी का नतीजा रहा कि ईशा ने सबके सामने अमृता को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया था।


करीना कपूर और बिपाशा बसु एक साथ हिट फिल्म ‘अजनबी’ में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो, उस दौरान दोनों के ऊपर खुद को ज्यादा बेहतर दिखाने का जुनून सवार था। इसी को लेकर सेट पर इन हसीनाओं के बीच तीखी झड़प हो गई थी, जिसकी चर्चा आज भी होती रहती है। करीना कपूर ने गुस्से में बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था, साथ ही उन्हें मारने तक पर उतारू हो गई थीं। 


रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय पर अजय देवगन और रवीना टंडन रिश्ते में थे। रवीना, अजय के लिए बेहद सीरियस थीं लेकिन उसी दौरान एक्टर की लाइफ में करिश्मा कपूर की एंट्री हुई और वह रवीना से दूर होने लग गए। कहा जाता है कि रवीना यह बर्दाश्त नहीं कर पाईं। दोनों उस वक्त एक फिल्म में साथ काम कर रही थीं। मूवी का एक गाना शूट हो रहा था कि तभी दोनों के बीच जुबानी जंग इस कदर बढ़ी की इन हसीनाओं ने एक दूसरे के बाल तक नोच डाले।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button