Rajnath Singh:रक्षा मंत्री बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा हो रही मजबूत, सशस्त्र बल तकनीकी रूप से हो रहे हैं उन्नत – Rajnath Singh Said National Security Being Strengthened And Armed Forces Becoming Technologically Advanced
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में ‘रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता’ पर रक्षा मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। यहां उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 25 वर्ष बाद जब यह देश अपनी स्वाधीनता का स्वर्णिम वर्ष मना रहा होगा तब तक हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर नए लक्ष्यों का निर्माण कर रहे होंगे।
आगे इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा बढ़ाने और सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए सरकार के निरंतर प्रयास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। इनमें पूंजी परिव्यय सहित रक्षा बजट में निरंतर वृद्धि, वित्तीय वर्ष 2023-24 में घरेलू उद्योग के लिए रक्षा पूंजी खरीद बजट का रिकॉर्ड 75 प्रतिशत निर्धारित करना और सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी करना शामिल है।
राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि सरकार के फैसलों का असर दिखना शुरू हो गया है और आज भारत स्वदेशी तौर पर पनडुब्बी, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और हथियार बना रहा है। आगे उन्होंने कहा कि बढ़ता रक्षा उद्योग न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहा है बल्कि मित्र देशों की सुरक्षा जरूरतों को भी पूरा कर रहा है।