30 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी:स्तनपान के लिए रेलवे का एलान, पढ़िए महाराष्ट्र की अहम खबरें – Maharashtra News Updates: Man Dies Due To Electrocution In Thane, Case Registered Against Company Owner
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ एमआईडीसी के एक इलेक्ट्रॉनिक वायर यूनिट में काम करने के दौरान करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना 14 जून की है और पुलिस ने कंपनी के मालिक और दो अन्य के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
घटना का जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा- ‘मृतक की पहचान राहुल चौधरी के तौर पर की गई है। वह यूनिट में वायर की टेस्टिंग कर रहा था, तभी करंट लगकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मालूम चलता है कि कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया था, जिस वजह से पीड़ित की जान चली गई।’
कंपनी के मालिक और अन्य दो के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 304-A (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।