Entertainment

Raghav-parineeti:राघव चड्ढा ने परिणीति संग सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी! बोले- जश्न मनाने का मौका आएगा – Raghav Chadha Reacts On Engagement Rumours With Parineeti Chopra He Promises Celebration Will Be Soon

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा लगातार अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है, तब से ही दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई हैं। यहां तक कि बात सगाई तक पहुंच चुकी है। दावा किया गया कि राघव और परिणीति अप्रैल के महीने में सगाई करने जा रहे हैं। वहीं, इस बार फिर राघव ने अपने बयान से परिणीति के साथ अपने अफेयर की अफवाह को हवा दे दी है।

Amir Khan: फिल्म अभिनेता आमिर खान जैन धर्म से इसलिए हैं प्रभावित, इन तीन `अ` का खुद करते हैं पालन

वहीं, राघव के इस बयान को सुनने के बाद फैंस का कहना है कि वह परिणीति और अपने सगाई के जश्न की बात कर रहे हैं। राघव के इस बयान ने एक बार फिर अफवाह को हवा दे दी है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही राघव और परिणीति अपनी सगाई का एलान करेंगे। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के भारत आने से दोनों की सगाई की खबरें आने लगी थीं। कहा जा रहा था कि प्रियंका अपने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के अलावा राघव और परिणीति के रोके में शामिल होने के लिए भारत आई हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

Disco Dancer The Musical: रंगमंच पर गूंजेगा आई एम ए डिस्को डांसर, बप्पी दा की याद में बना दिलचस्प म्यूजिकल शो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button