Entertainment
Section 84:डायना पेंटी ने खत्म की ‘सेक्शन 84’ की शूटिंग, अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का साझा किया अनुभव – Diana Penty Wraps Up Section 84 Shooting Says Working With Amitabh Bachchan Is Like A Master Class Shares Pics
डायना पेंटी,अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री डायना पेंटी हाल ही में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आई थीं। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। वह जल्द ही हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग खत्म करने और बिग बी के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं। अभिनेत्री ने सेट से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए भावुक नोट लिखा है।