Hrithik Roshan:ऋतिक रोशन के परिवार में हुआ गौर गोपाल दास का आगमन, अभिनेता ने तस्वीर साझा कर कही यह बात – Hrithik Roshan Hosts Gaur Gopal Das At Family Home See Photos Here
ऋतिक रोशन के परिवार के साथ गौर गोपाल दास
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गौर गोपाल दास जी एक साधू , सन्यासी, मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफस्टाइल कोच हैं। गोपाल दास जी अपनी पुस्तकों अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को कृष्ण भक्ति, श्रीमदभगवद गीता और जीवन के अद्भुत रहस्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। वह लोगों से मिलने में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन और उनके परिवार ने गौर गोपाल दास से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें राकेश रोशन ने साझा की हैं। फोटोज में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी रोशन नजर आ रही हैं।
राकेश रोशन ने साझा की तस्वीर
राकेश ने इंस्टाग्राम पर गौर गोपाल दास के साथ परिवार की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘यह बहुत सम्मान की बात है कि आप हमारे घर आए और हमें अपनी उपस्थिति और कृतज्ञता से भरे शब्दों से आशीर्वाद दिया।’ पिंकी ने भी बातचीत की एक तस्वीर साझा की और लिखा, एक विनम्र दिन के बीच हमारे घर पर सुनने और साझा करने का अविस्मरणीय अनुभव को एक बार फिर अभिभूत करने के लिए धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें- Madhu Mantena: फिल्ममेकर मधु मंटेना ने तोड़ दी समाज की रीत, शादी के बाद पत्नी इरा त्रिवेदी का अपनाया सरनेम
वर्कफ्रंट
वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो एकबार इंटरव्यू के दौरान वह कह चुके हैं कि धर्म जैसी कोई चीज नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह काम और आध्यात्म के बीच संतुलन बनाना पसंद करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार सैफ अली खान अभिनीत एक्शन फिल्म विक्रम वेधा में देखा गया था। अब वह अगली बार सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में नजर आएंगे।