Top News
गुजरात में बिपरजॉय ने मचाई तबाही, सैकड़ों गांवों की बिजली गुल – Biparjoy Wreaks Havoc In Gujarat, Power Failure In Hundreds Of Villages
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने के बाद जमकर तबाही मचाई. तूफान की रफ्तार का पहले ही अंदाजा लगा लिया गया था, जैसे ही तूफान तट तक पहुंचा उसने तबाही मचाना शुरू कर दिया. सबसे पहले गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर इस तूफान का असर देखने को मिला. बिपरजॉय से गुजरात में कई लोग घायल हुए हैं, कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और कई गांवों में बिजली के तार टूट गए. तूफान की इस तबाही के बाद अब राहत-बचाव का काम जारी है.