Entertainment

B Praak:अक्षय कुमार को भाई मानते हैं बी प्राक, अभिनेता की इस सलाह को जीवन भर याद रखना चाहते हैं सिंगर – Akshay Kumar Gave Advice To B Praak That Just Earn Money Singer Will Remember It In His Entire Life

Akshay Kumar gave advice to B Praak that Just earn money singer will remember it in his entire life

बी प्राक, अक्षय कुमार
– फोटो : social media

विस्तार

अक्सर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम करते दिखने वाले पंजाबी सिंगर बी प्राक ने हाल ही में अक्की पाजी के बारे में बात की है। सिंगर का मानना है कि अक्षय को वह एक भाई के रूप में देखते हैं। अभिनेता ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी थी, जिसे वह अपने जीवन के हर पड़ाव पर जहन में रखना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में, बी प्राक ने स्वीकार किया कि वह बड़े पर्दे पर ‘अक्षय कुमार की आवाज’ हैं और फिल्म केसरी के गीत ‘तेरी मिट्टी’ में उन्हें गाने का मौका देने के लिए भी अभिनेता को धन्यवाद कहना चाहते हैं। 

म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहते थे अक्षय

एक इंटरव्यू में बी प्राक से अक्षय के साथ उनके संबंध के बारे में पूछा गया इसके जवाब में सिंगर ने कहा, ‘जब उन्होंने पहली बार फिलहाल सुना तो उन्होंने कहा था कि यह अच्छा है। मैंने और मेरी टीम ने सोचा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया। लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने कहा कि वह इस म्यूजिक वीडियो में अभिनय करना पसंद करेंगे, और हमें विश्वास नहीं हो रहा था। वह बहुत बड़े स्टार हैं… उन्होंने मुझे कई मौके दिए हैं।’ 

बी प्राक को अक्षय से मिला कॉम्पलिमेंट

अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए बी प्राक ने कहा, ‘मैं यशराज में तेरी मिट्टी की शूटिंग कर रहा था और वहीं मैं उनसे मिला था। यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा क्षण था, क्योंकि मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं। यह बहुत बड़ी डील थी, क्योंकि केवल मैं ही जानता हूं कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए क्या किया है। उन्होंने कुछ नहीं कहा, वह बस आए और मेरे कंधे पर हाथ रख दिया। उन्होंने सिर्फ एक बात कही, कि मैंने उनके करियर का सबसे अच्छा गाना गाया है।’

Celebs: वेद-पुराणों से निकालकर सितारों ने रखे बच्चों के नाम, शिव से लेकर दुर्गा तक है इनका कनेक्शन

अक्षय ने दी बी प्राक को सलाह

अक्षय संग ‘फिलहाल’ और अपनी पहली मुलाकात को याद करने के बाद बी प्राक ने अभिनेता द्वारा दी गई एक सलाह के बारे में खुलासा किया। बी प्राक ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी थी, जिसे वह अभी भी मानते हैं। वह बोले, ‘उन्होंने कहा, पैसा कमाओ बस। वो भी यही कर रहे हैं।’ बी प्राक ने कहा कि वह झूठ बोल रहे होते अगर उन्हें पैसे कमाने में मजा नहीं आता तो।

Filmy Wrap: कर्नाटक में ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ टैक्स फ्री और आदिपुरुष को मिला आमिर का साथ, पढ़ें फिल्मी खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button