Entertainment

Mmms:विक्की कौशल की फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की रिलीज डेट टली, जानें अब कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक? – Vicky Kaushal Upcoming Comedy Film Mere Mehboob Mere Sanam Release Is Postponed From August 2023 To 2024

Vicky Kaushal Upcoming Comedy Film Mere Mehboob Mere Sanam release is postponed from August 2023 to 2024

विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर एक्टर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। आने वाले दिनों में विक्की कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ है। यह कॉमेडी फिल्म इसी वर्ष 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसे आगे खिसका दिया गया है। मूवी अब कब रिलीज होगी आइए जान लेते हैं-

‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की रिलीज डेट टली

डिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने काफी सोच-विचार के बाद ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की रिलीज डेट को 25 अगस्त से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अपडेट के अनुसार, फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया में उम्मीद से अधिक समय लग रहा है, और फाइनल एडिटिंग भी अभी पेडिंग है।

B Praak: अक्षय कुमार को भाई मानते हैं बी प्राक, अभिनेता की इस सलाह को जीवन भर याद रखना चाहते हैं सिंगर

वर्ष 2024 में रिलीज होगी फिल्म 

सभी परिस्थितियों को देखते हुए, फिल्म अब 2024 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर काम इस वर्ष अक्टूबर में पूरा हो जाएगा, लेकिन खुद विक्की कौशल ने करण जौहर से पर्सनली संपर्क करते हुए इसकी रिलीज को वर्ष 2024 तक खिसकाने का अनुरोध किया है। विक्की के अनुरोध के पीछे का कारण उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ बताई जा रही है। विक्की अपनी फिल्मों के टकराव से बचना चाहते हैं, और वह सैम मानेकशॉ की बायोपिक को एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मानते हैं। 

Rohman Shawl: ‘हम एक साथ अच्छे दिखते हैं…,’ रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म की स्टारकास्ट, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर भी विक्की के अनुरोध को मान चुके हैं, और फिल्म की नई रिलीज डेट तलाश कर रहे हैं। ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में विक्की कौशल के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। वहीं, करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button