Rahul Gandhi:यह है राहुल गांधी का ‘व्हील प्लान’, अगले कुछ महीनो में ऐसे बढ़ेगा कांग्रेस का यह अभियान – Rahul Gandhi: Rahul Gandhi’s “wheel Plan”, This Is How Congress’s Campaign Will Increase In Next Few Months
Rahul Gandhi
– फोटो : Social Media
विस्तार
राहुल गांधी ने अमेरिका में वाशिंगटन डीसी से लेकर न्यूयॉर्क तक ट्रक की यात्रा की। इससे पहले राहुल ने दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक ट्रक में बैठकर यात्रा की थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद इस “व्हील प्लान” वाली यात्रा को लेकर पार्टी ने पूरी तैयारियां की है। योजना के मुताबिक राहुल गांधी सिर्फ ट्रक ही नहीं बल्कि ऑटो से लेकर कैब और बस से लेकर अन्य वाहनों में सफर करके लोगों से सीधे मुखातिब होने वाले हैं। पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद इस तरीके से सीधे तौर पर लोगों से मिलने की यह अनूठी योजना जल्द ही शुरू होगी।
रोज कमाने खाने वालों से मिलने जुलने का सिलसिला शुरू करेंगे
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अचानक ट्रक ड्राइवर, बस में सफर करने वाले और घरों में खाना पहुंचाने वाले होम डिलीवरी ब्वॉय से मुलाकात करनी शुरू की। कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी इस तरह न सिर्फ दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा में एक ट्रक में सवार हुए बल्कि जल्द ही वह इस तरीके से और सफर करने वाले हैं। कांग्रेस की रणनीति बनाने वालों में शामिल एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि पार्टी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है। राहुल गांधी उन सभी तबकों से मिलकर उनसे सीधे संपर्क कर रहे हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। राहुल गांधी के इस अभियान को “व्हील प्लान” के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में शुरू करने की योजना बन रही है। दिल्ली से चंडीगढ़ और अमेरिका में वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक की सड़क यात्रा में ट्रक ड्राइवर से बातचीत के बाद पार्टी ने इसको बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
ऐसी अनूठी मुलाकातों से आम लोगों से जुड़ेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पी एल पुनिया कहते हैं कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भले खत्म हो गई हो लेकिन लोगों से उनके मिलने जुलने का सिलसिला लगातार जारी है। पुनिया कहते हैं कि कर्नाटक के चुनाव में जिस तरीके से लोगों से मिले वह सीधे तौर पर लोगों से कनेक्ट कर रहे हैं वह लोगों से न सिर्फ जुड़ाव बना रहा है बल्कि अपनेपन का एहसास भी करा रहा है। पार्टी से जुड़े नेताओं का मानना है कि चाहे बस में सफर करने वाले लोग हों या कैंटीन में काम करने वाले लोग हों या फिर घरों में खाना पहुंचाने वाले होम डिलीवरी बॉय। राहुल गांधी सब से मुलाकात कर रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी मानते हैं कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से ट्रक ड्राइवरों से बातचीत करके उनकी पूरी कम्युनिटी में एक मैसेज दिया है वह अब रुकने वाला नहीं है। उनका कहना है कि राहुल गांधी अगले कुछ महीनों में “व्हील प्लान” के तहत उन सभी लोगों से मुलाकात करेंगे जो सुबह उठकर अपने वाहनों को घर से निकालते हैं और फिर रोज कुछ पैसा पैदा करके अपने घर वालों का पेट भरते हैं। योजना के मुताबिक राहुल इसमें ट्रक ड्राइवर, बस ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर और टू व्हीलर से सवारियों को लाने ले जाने वाले लोगों के सिवा रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों की मदद करने वाले ऐसे वाहन चालकों से मुलाकात करेंगे।