Entertainment
Tiku Weds Sheru:नवाज की नई फिल्म पर हुआ बवाल, 21 साल की एक्ट्रेस संग किसिंग सीन ने लगाई इंटरनेट पर लगाई आग – Nawazuddin Siddiqui And Avneet Kaur Kissing Scene In Tiku Weds Sheru Leaves The Audience Speechless
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गया है। टीकू वेड्स शेरू के ट्रेलर में 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत कौर का बोल्ड किसिंग सीन दिखाया गया है, इस किसिंग सीन ने लोगों के बीच चिंगारी लगा दी है। सोशल मीडिया पर भड़के लोग सिर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अवनीत कौर ही नहीं बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर कंगना रनौत पर भी भड़कते नजर आ रहे हैं।