Tamil Nadu:सेंथिल की गिरफ्तारी से घबराए सीएम स्टालिन, के अन्नामलाई ने लगाए गंभीर आरोप – Tamil Nadu News Bjp President K Annamalai Accused Cm Stalin Afraid Cbi Action In Corruption Case In Hindi
अन्नामलाई और सीएम एमके स्टालिन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डीएमके सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी से राज्य की सियासत गरमा गई है। भाजपा भी डीएमके पर हमलावर हो गई है। बता दें कि सेंथिल बालाजी के खिलाफ कार्रवाई के बाद तमिलनाडु सरकार आदेश दिया है कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही सीबीआई राज्य में जांच कर पाएगी। इसे लेकर भाजपा ने सीएम स्टालिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भाजपा ने सीएम स्टालिन पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अप्रैल में तमिलनाडु बीजेपी ने आरोप लगाया था कि एक मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट के बदले सीएम स्टालिन को 200 करोड़ रुपए मिले थे। अब लग रहा है कि तमिलनाडु सीएम को लगता है कि सीबीआई उनका दरवाजा भी खटखटा सकती है। यही वजह है कि तमिलनाडु में बिना राज्य सरकार की सहमति के सीबीआई जांच पर रोक लगा दी गई है।’
In April, @BJP4TamilNadu levelled a charge that TN CM Thiru @mkstalin had received a kickback of 200 Crore Rupees for favouring a metro contract during the previous DMK regime.