सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का अब छोटे परदे पर वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की चौथी किस्त है, जिसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिकाएं हैं, वहीं इस फिल्म में सलमान खान की एक खास किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म ‘पठान’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 18 जून रात 8 बजे होने जा रहा है। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जहां पर फिल्म ने बंपर कमाई की। सिनेमाघरों में आठ सप्ताह चलने के बाद इस फिल्म को 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया। ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया और अब इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- The Vaccine War: ‘द वैक्सीन वॉर’ में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, विवेक अग्निहोत्री ने साझा किया वीडियो
‘पठान’ के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के बारे में शाहरुख खान कहते हैं, ‘फिल्म ‘पठान’ को दुनिया भर से जबरदस्त प्यार मिला है, और अब इस फिल्म का टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। अभी तक जो दर्शक इस फिल्म को देखने से वंचित रह गए है अब इस फिल्म का आनंद टीवी पर ले सकते हैं। यह फिल्म मनोरंजन का एक पूरा पैकेज है।’ वहीं फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण कहती हैं, ‘एक फिल्म के सफल होने के लिए आपका इरादा शुद्ध होना चाहिए। रिकॉर्ड तोड़ने का इरादा कभी नहीं था। दर्शकों ने इस फिल्म को जितना प्यार दिया उससे मैं रोमांचित हूं और उनका आभार व्यक्त करती हूं।’
फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और फिल्म के विलेन जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली था। जॉन कहते हैं, ‘पठान दर्शकों के लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी है,यह फिल्म बहुत ही भव्य स्तर पर बनी है, फिल्म के गाने बहुत अच्छे हैं। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम करना बहुत ही आनंददायक अनुभव था, जिसे मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता।’ उधऱ, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, ‘वाईआरएफ के साथ फिल्म हमेशा खास होती है और मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने फिल्म को इतना प्यार दिया। टीवी दर्शकों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम है, जो लोग थियेटर और ओटीटी पर फिल्म नहीं देख पाए उनके लिए स्टार गोल्ड पर फिल्म देखने का यह बहुत सुनहरा मौका होगा।’