Sports

Wimbledon:इस बार विजेता को मिलेंगे 24.5 करोड़ रुपये, आयोजकों ने पुरस्कार राशि में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की – Wimbledon This Time The Winner Will Get Rs 24.5 Crore The Organizers Increased The Prize Money By 11 Percent

Wimbledon This time the winner will get Rs 24.5 crore the organizers increased the prize money by 11 percent

विम्बलडन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रहे विंबलडन की पुरस्कार राशि में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बार पुरुष और महिला एकल के विजेता को साढ़े 24 करोड़ रुपये से अधिक (तीन मिलियन अमेरिकी डॉलर) की पुरस्कार राशि मिलेगी। अभी तक विजेता को सवा 19 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलती थी। इस लिहाज से एकल विजेता की पुरस्कार राशि में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 

टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 463 करोड़ रुपये (56.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है। आयोजकों का कहना है कि उनकी कोशिश पहले दौर में बाहर होने वाले खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करना था। अब पहले दौर में हारने वाले खिलाड़ी को 57 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button