Bengal:नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगी आग, कोई हताहत नहीं; उड़ानें प्रभावित – Fire Breaks Out Inside Netaji Subhash Chandra Bose International Kolkata Airport Further Details Awaited
Kolkata Airport
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार रात आग लग गई। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में गेट नंबर तीन के पास लगी। इसके बाद सेक्शन-3 को रवानगी के लिए बंद कर दिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी उतार दिया गया है।
आग स्टोर में लगी थी: दमकल कर्मी
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग एक स्टोर में लगी थी। यहां पर कुछ कागजात थे, जो जल गए। आग को 15 मिनट के अंदर ही बुझा दिया गया। अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि जहां आग लगी है, उसके पास ही एक बेल्ट थी, लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंची।
धुएं की वजह से चेक-इन प्रक्रिया रोकनी पड़ी
मामले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया कि चेक-इन एरिया पोर्टल-डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग लगी थी। इस वजह से आसपास धुआं छा गया था। इस पर रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इससे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन एरिया में धुएं की वजह से चेक-इन प्रक्रिया को रोक दिया गया। चेक-इन और संचालन धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है।