Entertainment
Ashoke Pandit:ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़के निर्माता अशोक पंडित, बोले- नहीं बताया गया निलंबन का कारण – Ashoke Pandit Twitter Account Suspended Film Producer Said I Have Not Been Given A Reason
अशोक पंडित
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्म निर्माता अशोक पंडित का ट्विटर अकाउंट कथित तौर पर एक ट्विटर यूजर को जान से मारने की धमकी देने के बाद निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, एक यूजर ने पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोरसी के आरोप पर एक लेख ट्वीट किया था कि भारत सरकार ने 2021 के किसान विरोध के दौरान देश में इस प्लेटफॉर्म को बंद करने की धमकी दी थी। इसके बाद इसको क्वोट करते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, “आप भांगड़ा क्यों कर रहे हैं? चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे सभी राक्षस मारे जाएंगे। हालांकि, इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपना ट्वीट हटा भी दिया था।