Entertainment

Hritik Roshan:ऋतिक ने एक्सरसाइज करते हुए शेयर किया फोटो, दिया मजेदार कैप्शन, ग्रीकगॉड से तुलना कर रहे फैंस – Hritik Roshan Is Shredding Fast With Morning Workout Nothing Works Better Than Vitamn Dhoop See Latest Post

Hritik Roshan is shredding fast with morning workout nothing works better than vitamn dhoop see latest post

ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के एक्शन, डांस मूव्स और ग्रीक बॉडी का हर कोई दीवाना है। अपनी फिटनेस के लिए वह जिम में घंटों पसीना भी बहाते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर किया है। फोटो में ऋतिक रोशन एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

ऋतिक रोशन फिटनेस के साथ ही अपने चुटीले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सुपरस्टार ने चुटीले कैप्शन के साथ अपने वर्कआउट की एक तस्वीर साझा की। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक अपने घर की छत पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। एक्सरसाइज करते हुए ऋतिक की यह तस्वीर उनके फैंस का काफी पसंद आ रही है।

फोटो में ऋतिक शर्टलेस एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने पीले रंग की टोपी, जींस और चश्मा पहना हुआ है। वहीं, मुंबई का आकाश-जुहू समुद्र तट के साथ-दिखाई दे रहा है। अपने कैप्शन में, ऋतिक ने अपनी फिल्म कोई मिल गया के जादू के चरित्र का संदर्भ दिया, जिसे ‘धूप’ पसंद थी।

ऋतिक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब आपको जल्दी श्रेड होना होता है, तो विटामिन डी (धूप) से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता है। पीला नीला पड़े उससे पहले इसे सोक लीजिए और आगे बढ़ते रहिए।’ अभिनेता की इस तस्वीर पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बॉडी ऐसे बनाएं कि चार लोग आपको ग्रीकगॉड से तुलना करें।’ एक अन्य फैन ने लिखा कि ऋतिक की सुबह की कसरत क्या वह युद्ध 2 के लिए उचित आकार में आ रहे हैं। वहीं, एक और फैन ने लिखा, ‘कबीर दूसरे मिशन के लिए तैयार हो रहे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button