Top News

China:चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ भारत के साथ जापान, कहा- मुकाबले की तैयारी करें – Japan With India With China Expansionist Policy Said- Ready To Fight Against The Country

Japan with India with China expansionist policy said- ready to fight against the country

फैलो सटोरू नागाओ
– फोटो : Social Media

विस्तार

एक जपानी फैलो ने कहा कि चीन विस्तारवादी नीति अपनाता है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन के क्षेत्रीय दावों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए। विद्वान ने जिक्र किया कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर भी दावा किया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। 

विस्तारवादी नीति अपनाता है चीन

हडसन इंस्टीट्यूट के फैलो सटोरू नागाओ ने कहा कि पड़ोसियों के साथ बीजिंग का लगातार सीमा विवाद काफी खतरनाक है। चीन सोचता है कि यह उनका क्षेत्र है, इसलिए उसे नाम बदलने का अधिकार है। इससे समझ आता है कि चीन विस्तारवादी नीति अपनाता है। यह बहुत खतरनाक है। भारत की तरह चीन ने जापान के इलाके पर भी दावा किया है। यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। जापानी फैलो ने कहा कि जिस द्वीप को हम सेनकाकू कहते हैं, उसे चीन दियाओयू द्वीप कहता है।  चीन को लगता है कि उसे नाम बदलने का अधिकार है।

सैन्य प्रदर्शन भी करता है चीन

फैलो ने आगे कहा कि बीजिंग पड़ोसियों के खिलाफ ना केवल सैन्य कौशल का उपयोग कर रहा है बल्कि दूसरों के क्षेत्रों का शोषण भी कर रहा है। वह वन बेल्ट वन रोड इनिशिएटिव में पैसे लगाकर अपनी योजना पूरी कर रहा है। सटोरू नागाओ ने कहा कि चीन के लिए तटीय शहर सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसलिए चीन इन मार्गों को सुरक्षित करना चाहता है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button