Shah Rukh Khan:शाहरुख खान हैं इस साउथ सुपरस्टार के फैन, ट्वीट कर बांधे तारीफों के पुल – Shah Rukh Khan Is A Fan Of Jawan Co Star Vijay Sethupathi Said This About Him
शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ने चार वर्ष के ब्रेक के बाद ‘पठान’ से धमाकेदार वापसी की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं, किंग खान का नया अंदाज और अवतार देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। एसआरके इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं। शूटिंग से समय निकालकर बीते दिन किंग खान आस्क एसआरके सेशन के दौरान अपने फैंस के साथ जुड़े और उनके सवालों का बेहतरीन जवाब दिया। इसी सेशन में शाहरुख ने यह भी खुलासा किया कि वह किस स्टार के फैन हैं।
विजय सेतुपति के फैन हैं शाहरुख
फैंस के सवालों पर शाहरुख खान के जवाब अक्सर ही सुर्खियां बटोरते हैं। किंग खान का रिएक्शन न सिर्फ मजाकिया होता है, बल्कि इसमें उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की भी झलक देखने को मिलती है। एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख से कहा कि वह ‘जवान’ के विलेन के बारे में कुछ कहें। इस पर एसआरके ने लिखा, ‘विजय सेतुपति मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक है, और जवान में वह बेहद कूल लगने वाले हैं।’
‘जवान’ को लेकर कही यह बात
शाहरुख खान से उनके एक फैन ने ‘जवान’ दिखाने की डिमांड कर दी। इस पर मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, ‘जरूर मिलते हैं 7 सितंबर को।’ एक दूसरे यूजर ने एसआरके से पूछा कि ‘डंकी’ या ‘जवान’ में से कौन सी फिल्म उनके लिए शारीरिक रूप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रही। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘जवान फॉर श्योर लॉट्स ऑफ एक्शन।’
पर्दे पर जमेगी शाहरुख-नयनतारा की जोड़ी
एक फैन ने तो शाहरुख खान से उनका इवनिंग प्लान तक पूछ लिया, जिस पर एक्टर ने कहा, ‘सोच रहा था कि एटली के साथ जवान देखूंगा।’ ‘जवान’ की बात करें तो इसमें शाहरुख के अपोजिट एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। वहीं, विजय सेतुपति को विलेन की भूमिका में देखा जाएगा। बीते दिनों फिल्म में शाहरुख संग काम करने को लेकर विजय ने कहा था, ‘शाहरुख सर बहुत ही सज्जन और जमीन से जुड़े इंसान हैं। वे कभी अपने हाव भाव से यह नहीं दर्शाते कि वे सुपरस्टार हैं। वे हमेशा अपने साथी कलाकारों को सहज महसूस करवाते हैं।’