Bureaucracy Reshuffle:नौकरशाही में फेरबदल, राजेश भूषण की जगह सुधांश पंत होंगे नए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव – Bureaucracy Reshuffle Sudhansh Pant Named New Union Health Secretary Chanchal Kumar Aviation Secretary
भारत सरकार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल किया है। जिसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 15 वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति की गई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को नए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में नामित किया गया है।
राजस्थान कैडर के 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पंत वर्तमान में बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की जगह लेंगे।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार, 31 जुलाई को राजेश भूषण के रिटायर्ड होने के बाद सुधांश पंत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।