महज 22 की उम्र में वर्ष 2014 की फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। कियारा ने अपने अबतक के करियर में ‘एमएस धोनी’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘कबीर सिंह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वहीं, शोबिज में नौ वर्ष पूरे होने पर कियारा आडवाणी ने हाथ से लिखा एक नोट साझा किया है, जिस पर फैंस समेत सितारे भी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में नौ वर्ष पूरे होने की खुशी को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। एक्ट्रेस ने अपने नोटबुक की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘मेरे सभी शुभचिंतकों को मैं तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने इन नौ वर्षों में मुझे सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया। आप सभी के बिना यह जर्नी ऐसी नहीं होती। मैं खुशनसीब हूं कि आपके परिवार का और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन पाई। मेरे सभी उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए धन्यवाद।’
कियारा ने इसमें आगे जोड़ा है, ‘दिल में आशा और आंखों में सपने लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं, जिससे मैं आपका मनोरंजन कर सकूं और आपको खुशियां दे सकूं। अपने काम के साथ-साथ मैं सीखना और ग्रो करना जारी रखूंगी। सभी को ढेर सारा प्यार।’ एक्ट्रेस ने नोट के अंत में अपना साइन करते हुए लिखा है, ‘आपकी की।’ कियारा का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस समेत सितारे भी इस पर दिल खोलकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान हैं इस साउथ सुपरस्टार के फैन, ट्वीट कर बांधे तारीफों के पुल
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगी। मूवी 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें कियारा के अपोजिट कार्तिक आर्यन होंगे। फिल्म में दोनों के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया जैसे सितारे भी हैं।